बांका: बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टॉप 10 में शामिल 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टॉप 10 में शामिल 25 हजार रूपये का इनामी कुख्यात अपराधीमिथुन यादव उर्फ़ प्रिंस यादव बेगूसराय में रह कर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।
Highlights
सूचना के आधार पर अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डीआईयू और एसटीएफ की टीम के सहयोग से बेगूसराय में छापेमारी कर कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में कुख्यात की निशानदेही पर अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीपुर स्थित उसके घर एक देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसके साथ ही पुलिस ने उसके गैंग के सदस्य मनोहर पंडित के घर से 9 एमएम देशी पिस्टल, एक डबल बैरक देशी पिस्टल के साथ ही 17 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं एक अन्य सदस्य के घर से भी पुलिस ने दो देशी पिस्टल और दो गोली बरामद किया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सीएम की Pragati Yatra को लेकर मंत्री ने किया तैयारियों का निरीक्षण
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Banka Police Banka Police Banka Police