रांची में बैंकों को संदिग्ध जमा-निकासी पर कड़ी निगरानी का निर्देश

रांची में बैंकों को संदिग्ध जमा-निकासी पर कड़ी निगरानी का निर्देश

रांची:  जिले के सभी बैंकों को रोजाना संदिग्ध जमा-निकासी पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। सभी बैंकर्स को 50 हजार रुपये से अधिक की जमा या निकासी करने वाले खाताधारकों की सूचना आयकर विभाग और व्यय कोषांग को देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही, बार-बार पैसे निकालने वाले खातों की रिपोर्ट भी तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

व्यय प्रेक्षक एमएम चेटे और एच आनंदा ने शनिवार को नोडल पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आयकर और पुलिस के नोडल पदाधिकारी जिले में कैश मूवमेंट पर कड़ाई से नजर रखें, ताकि चुनाव के दौरान वोटर को प्रभावित करने वाली गतिविधियों को रोका जा सके।

इसके अलावा, जीएसटी विभाग के अधिकारियों को फ्री बांटी जाने वाली सामग्री के मूवमेंट पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। व्यय प्रेक्षक ने जिले की शराब दुकानों से दैनिक बिक्री की रिपोर्ट लेने का भी आदेश दिया है, जिससे कि किसी भी तरह की अनियमितता पर नजर रखी जा सके।

Share with family and friends: