भोजपुर: उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत ऋण वितरण शिविर/कैम्प का आयोजन वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग) की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय भोजपुर के सभागार में की गई। वरीय उप समाहर्त्ता (बैकिंग) भोजपुर ने सभी बैंको को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत अक्टूबर माह के अंत तक लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं वितरित करने का अनुरोध किया।
कैम्प में अनुपस्थित एवं शून्य/कम उपलब्धि वाले बैंको के प्रति उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। शिविर में उपस्थित लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजनान्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुल 21 लाभुकों को 159.79 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं आईडीबीआई बैंक द्वारा कुल 19 लाभुकों को 126.03 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
कैम्प में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग आसमा खातुन, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मधु कुमारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी, नाबार्ड के डीडीएम रंजीत कुमार सिन्हा, जीविका के डीपीएम बरुण कुमार, सभी बैंको के पदाधिकारी/जिला समन्वयक, सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सभी जिला संसाधन सेवी एवं लाभुक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Jagran के बाद खुल गए दुर्गा पंडालों के पट, लगी श्रद्धालुओं की भीड़
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
PMEGP and PMFME PMEGP and PMFME PMEGP and PMFME
PMEGP and PMFME