रोहतास: रोहतास के सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक संघ एवं बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मेडिएशन सेटलमेंट सेंटर के कार्य प्रणाली एवं उसकी उपयोगिता को लेकर एक बैठक की आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज अनुज कुमार जैन ने की। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं के बीच विभिन्न मामलों के निष्पादन में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही वैवाहिक मामले, दुर्घटना, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, व्यापारिक विकार संबंधित मामलों की सेटलमेंट के संबंध में जानकारी साझा किया गया।
यह भी पढ़ें – सीएम नीतीश के करीबी IAS ने लिया वीआरएस, कर सकते हैं राजनीति में एंट्री…
इस दौरान जिला जज ने तमाम न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ताओं को बताया कि रोहतास जिला विधिक संघ के तत्वाधान में लोक अदालत का भी आवेदन किया जाता है। इसके तहत भी अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जाना है। आम लोगों की समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन पर बल दिया जाए। इस दौरान बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जिन स्कूलों में कभी थे ब्लैक बोर्ड अब हैं स्मार्ट क्लास, बदल गयी बिहार की…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट