Barhi: बरही प्रखंड के गोरिया करमा पंचायत अंतर्गत रोहनिया टांड़ के छोटकी महोडोर में शनिवार को बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाकर क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या से ग्रामीणों को राहत दी। विधायक ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया कुमारी मीरा, राजन ओम, जीबराइल अंसारी, रामधन भुईयां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने जताई खुशीः
पिछले एक महीने से क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। समस्या की जानकारी मिलने के बाद विधायक मनोज यादव के पहल पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जैसे ही बिजली आपूर्ति बहाल हुई, ग्रामीणों ने खुशी जताई और विधायक को धन्यवाद दिया।
बिजली विभाग की कार्यप्रणाली जताई नाराजगी:
विधायक मनोज कुमार यादव ने मौके पर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र में करीब 20 से 25 ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। बिजली विभाग के चक्कर लगाने के बाद भी एक ट्रांसफार्मर मुश्किल से उपलब्ध हो पाता है। जब तक नया ट्रांसफार्मर आता है, तब तक दो और जल जाते हैं।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग स्थित टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप) में ट्रांसफार्मर ऑयल की भारी कमी है। जिसके कारण समय पर मरम्मत नहीं हो पाती। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं करता है, तो छठ पूजा के बाद जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टः सोनू केशरी
Highlights