Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

बरही की बेटी आस्था ने UPSC में हासिल की 354वीं रैंक, पिता का सपना किया साकार

Barhi : हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड की बेटी आस्था ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 354वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। यह उनकी दूसरी कोशिश थी, और इस बार उन्हें सफलता ने गले लगा लिया। आस्था ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर यह कीर्तिमान स्थापित किया है।

रिजल्ट घोषित होते ही आस्था के घर पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके पिता, जो भारतीय वायुसेना में कार्यरत रह चुके हैं, और परिवार के अन्य सदस्य गर्व से गदगद हैं। आस्था ने बताया कि परीक्षा के रिजल्ट का पल उनके लिए बेहद भावुक और संतोषजनक था। “तीन साल की कड़ी मेहनत का फल आखिरकार मिल गया,” उन्होंने कहा।

Top Home Tutors in Jamshedpur
Top Tutorials in Jamshedpur – Best Private Tutorials

आस्था ने प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता की पोस्टिंग के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त की। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ से पूरी की और फिर आईआईटी बीएचयू, वाराणसी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया। डेढ़ साल तक एक निजी कंपनी में नौकरी करने के बाद उन्होंने 2022 में नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और मानसिक थकावट से बचने के लिए मूवी और यूट्यूब का सहारा लिया। आस्था बताती हैं कि उन्होंने शुरुआत में ज्यादा समय पढ़ाई को दिया लेकिन धीरे-धीरे समझ आ गया कि चार से छह घंटे की एकाग्र पढ़ाई भी काफी होती है।

आस्था ने बताया कि उनकी मां का 2018 में देहांत हो गया था, लेकिन उनकी प्रेरणा और सपनों ने ही उन्हें इस लक्ष्य तक पहुंचाया। “मां हमेशा चाहती थीं कि मैं कुछ बड़ा करूं, पढ़ाई में अच्छा करूं। आज उन्हें बहुत याद कर रही हूं।”

बरही की विधायक और हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी आस्था को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और कहा कि “यह जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

आस्था की सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बरही और हजारीबाग जिले को गौरवान्वित कर दिया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe