दुमका विधानसभा: नौवें राउंड में बसंत सोरेन ने बनाई बढ़त, महागठबंधन का दबदबा बरकरार

दुमका विधानसभा: नौवें राउंड में बसंत सोरेन ने बनाई बढ़त, महागठबंधन का दबदबा बरकरार

रांची: दुमका विधानसभा से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार बसंत सोरेन ने नौवें राउंड तक 1,416 वोटों की बढ़त बना ली है। सोरेन परिवार के एक और सदस्य, बसंत सोरेन, मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं।

राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में जेएमएम और महागठबंधन ने बढ़त बना रखी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन जनता के समर्थन से प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है।

राजनीतिक दलों का मिजाज और मतगणना का माहौल

बीजेपी के प्रतिनिधि अजय शाह ने स्वीकारा कि शुरुआती रुझानों में उनकी पार्टी पीछे चल रही है लेकिन अंतिम नतीजों तक उम्मीद बनी हुई है। वहीं, जेएमएम के डॉक्टर तनुष खत्री ने गठबंधन की बढ़त पर खुशी जाहिर की और इसे झारखंड की जनता का स्पष्ट संदेश बताया। उन्होंने कहा, “झारखंड ने जुमलेबाज और तानाशाही मानसिकता को हराकर विकास के लिए वोट दिया है।”

कांग्रेस के ऋषिकेश सिंह ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी 20 सीटों तक पहुंचेगी और महागठबंधन के प्रचंड बहुमत को जनता का समर्थन बताया।

महागठबंधन की राह आसान, लेकिन सीटों का गणित बदलता दिखा

हालांकि, महागठबंधन की कुल सीटों में कुछ घटावट दिख रही है, लेकिन आरजेडी की सीटों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि यह जीत उनके विकास कार्यों और जनहित नीतियों का परिणाम है।

दुमका उपचुनाव के नतीजे झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, लेकिन अंतिम तस्वीर दोपहर बाद ही साफ हो पाएगी।

Share with family and friends: