पटना : बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के विशेष अभियान दल द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में कंटेनर के अंदर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। जो गोपालगंज जिला के बरौली थाना अन्तर्गत शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है।
तत्पश्चात मद्य निषेध इकाई के गठित विशेष अभियान दल द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से पीछा करते हुए उक्त वाहन को चिन्हित कर लिया गया। गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब से लदे ट्रक जब्त करते हुए करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहनों पर छुपाकर रखे शराब की पेटियां गिनती की जा रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट