मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र पर समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 50 महिला और पुरुष दिव्यांगों को बैटरी चालित साइकिल का वितरण को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए बुनियाद केंद्र पर सप्ताह में एक दिन और सदर अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को कैंप लगाकर जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर दिव्यांग भाई बहनों को पढ़ाई करने के लिए और जीविकोपार्जन के लिए 50 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। जिन्हें आगे बढ़ने में काफी सहूलियत होगी। वहीं मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड के रहने वाले दिव्यांग पंकज कुमार बैटरी चालित रिक्शा पाने के बाद खुशी का इजहार करते हुए बताया कि उन्हें अब कोचिंग जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : तेजस्वी ने कहा- शुरू से जातीय जनगणना कराने की पक्षधर रही है हमारी पार्टी
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट