BCAS ने IndiGo पर लगाया 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए वजह

Desk. नियामक संस्था नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने IndiGo पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे के पास पैसेंजर के खाने को लेकर इंडिगो पर यह जुर्माना लगाया गया है। इस मामले को लेकर कल ही बीसीएएस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे के पास यात्रियों के खाना खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीएएस ने संज्ञान लेते हुए इंडिगो को नोटिस भेजा था। इसके बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने मामले में कार्रवाई करते हुए इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि घंटों की देरी की वजह से यात्री टरमैक पर खाना खाने और बैठने को मजबूर हो गये थे। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया था।

बता दें कि बीते कई दिनों से घने कोहरे के कारण कई हवाई यात्राओं पर प्रभाव पड़ रहा है। इससे सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी की वजह से उड़ानें कई घंटों की देरी से चल रहीं हैं। ऐसे में यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर बिताने पड़ रहे हैं।

Share with family and friends: