गया: अगर आप बिहार में बाइक से सड़कों पर चलते हैं तो सावधान हो जाइये क्योंकि आपको थोड़ी यातायात नियमों की थोड़ी सी भी अनदेखी भारी पड़ सकती है। बाइक पर हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में एक बाइक सवार का बिहार में एक लाख रूपये का चालान कट गया। दरअसल गया के डोभी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक का एक लाख एक हजार रूपये का चालान काट दिया। बाइक सवार मितेश कुमार को जब चालान का मैसेज पहुंचा तो वह भौंचक रहा गया।
मितेश ने बताया कि वह सोमवार की शाम बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान बुनियादगंज थाना के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। युवक को भी पुलिस ने इस दौरान रोका और फिर छोड़ दिया। रात में युवक के मोबाइल पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक लाख एक हजार रूपये का मैसेज आया। बगैर हेलमेट एक लाख एक हजार रुपए का चालान देख कर युवक परेशान हो गया और वह मामले की शिकायत की है।
वहीं मामले में व्हीकल इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि अधिकारी से गलती हो गई है, चालान की राशि ठीक कर दी जाएगी। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब वाहन चालकों को यातयात विभाग की तरफ से गलत चालान भेजा गया हो।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Digital Arrest में थी महिला डॉक्टर, पहुंची साइबर थाना, जेट एयरवेज के संस्थापक…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Bike Bike Bike
Bike