झारखंड बचाओ मोर्चा  के संयोजक बनें लॉबिन हेंबरोम, बड़ा आन्दोलन खड़ा करने की योजना

Ranchi- झारखंड बचाओ मोर्चा  के संयोजक बनें लॉबिन हेंबरोम- स्थानीय नीति, नियोजन नीति और

बाहरी भाषाओं को लेकर काफी दिनों से हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे, पेसा कानून,

सीएनटी एक्ट/ एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने की वकालत करने वाले बारियो से

झामुमो विधायक लॉबिन हेंबरोम ने एक गैर राजनीतिक मोर्चा का गठन करने का एलान किया है.

हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं लॉबिन हेंबरोम

आज पुराने विधानसभा में झारखंड में आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठनों की बैठक में झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन किया गया.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह एक गैरराजनीतिक संगठन होगा, जो आदिवासी मूलवासी समुदाय के मुद्दों को लेकर अपनी लड़ाई लडेगा.

सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट पेसा कानून को सख्ती से लागू करवाने की लड़ाई लड़ी जाएगी, साथ ही 1932 के खतियान को

आधार बना कर स्थानीय नीति, नियोजन नीति और झारखंड में बाहरी भाषाओं को थोपने के विरुद्ध जनआन्दोलन खड़ा किया जाएगा.

सभी आदिवासी मूलवासी  संगठन के प्रमुख इसके संयोजक होंगे जबकि मुख्य संयोजक की

जिम्मेवारी लॉबिन हेंबरोम की होगी, इस मोर्चा के प्रवक्ता होंगे अजय टोप्पो और प्रेम शाही मुंडा.

सभी प्रमंडलों में सम्मेलन करने का निर्णय

बैठक में सभी राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों में जल्द ही सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

जबकि 21अगस्त को कोल्हान के चाईबासा में और 11सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर के रांची सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

इस बैठक में मुख्य रुप से विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, नरेश मुर्मु, सांसद चित्रसेन सिंकु,

दुर्गा प्रसाद जमुदा, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, राजू महती, निरंजना हेरेंज टोप्पो, सुशांतो मुखर्जी, विश्वजीत सहदेव,

मार्शल बारा, प्रेमचंद मुर्मु, कुमकुम केरकेट्टा लक्ष्मीनारायण मुंडा मौजूद रहें.

रिपोर्ट- शाहनवाज

जेपीएससी आन्दोलन का चेहरा बनी कहकशां कमाल को ठोकर मारने वाली गाड़ी की हुई पहचान

Share with family and friends: