Pakur: दीवाली से पहले जिले के माटी शिल्पकारों को तोहफा मिला है। उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (पाकुड़) के तत्वावधान में झारखंड माटी कला बोर्ड (रांची) ने 40 माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) का वितरण किया गया।
शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना उद्देश्य :
इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उनके कार्यों में गति लाना है। विद्युत चाक मिलने से शिल्पकार अब कम समय में अधिक मात्रा में मिट्टी के दीये, बर्तन और अन्य उत्पाद तैयार कर सकेंगे, जिससे दीपावली के अवसर पर उनकी आमदनी में वृद्धि की संभावना है।
100 से 150 माटी शिल्पकारों को जोड़ने का प्रयास :
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त (DC) मनीष कुमार ने शिल्पकारों को विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में 40 माटी शिल्पकारों को यह विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) प्रदान किया जा रहा है। दीपावली से पूर्व इन उपकरणों के वितरण से शिल्पकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और गति मिलेगी। हमारा प्रयास है कि आगामी चरण में 100 से 150 और लाभुकों को इससे जोड़ा जाए।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिल्पकारों को बधाई दी और सरकार की इस योजना की सराहना की, जिससे पारंपरिक कला को नया जीवन और आर्थिक संबल मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्टः संजय सिंह
Highlights