Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ramgarh: सीसीएल गिद्दी एक्सवेशन में काम दौरान तीन कामगारों की बिगड़ी तबीयत, मजदूरों में रोष

Ramgarh: जिले के सीसीएल कोलियरी गिद्दी 'ए' एक्सवेशन में रविवार उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक साथ काम के दौरान तीन कर्मी फिटर उतम कुमार, हेल्पर बबलू, प्रमोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी कर्मियों को तुरंत गिद्दी के आदर्श चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि जांच के दौरान कर्मियों का हाई ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। कहा जा रहा है कि इस प्रकार की हालत प्रबंधन के द्वारा दिए गए कार्य प्रेशर के कारण सामने आया है, लेकिन इलाज होने पर सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।Ramgarh: मजदूरों में रोष व्याप्त जानकारी...

तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलटी, 12 लोग तैरकर जान बचायी, 3 की मौत

मोतिहारी : मोतिहारी के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के बांध पर एक नाव से एक नाविक समेत 15 लोग जानवर के लिए चारा काटने गए थे। जाने से पहले सत्यनारायण सहनी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया। उसके बाद बांध पर से मवेशी के लिए चारा लेकर वापस होने वक्त तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचाया और इसकी सूचना गांव वाले को दिया। जिसके बाद गांव वाले दूसरे नाव लेकर नदी में उतर गए और तलाशी शुरू कर दी।12 लोगों ने...

Dhanbad: आठ साल बाद राजनीति में वापसी करेंगे संजीव सिंह! सिंह मेंशन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

Dhanbad: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह आज आठ साल बाद राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर धनबाद के सरायढेला स्थित सिंह मेंशन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके स्वागत को लेकर धनबाद से झरिया तक सैकड़ों बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।Dhanbad: रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में होंगे शामिल संजीव सिंह पांच हत्याकांड, जिसमें उनके चचेरे भाई नीरज सिंह भी शामिल थे, उस केस से बरी होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रहे हैं। बीते...

दीवाली से पहले माटी शिल्पकारों को मिला बड़ा तोहफा, 40 शिल्पकारों के बीच वितरित हुए विद्युत चाक

Pakur: दीवाली से पहले जिले के माटी शिल्पकारों को तोहफा मिला है। उद्योग विभाग एवं मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (पाकुड़) के तत्वावधान में झारखंड माटी कला बोर्ड (रांची) ने 40 माटी शिल्पकारों के बीच विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) का वितरण किया गया।

शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना उद्देश्य : 

इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और उनके कार्यों में गति लाना है। विद्युत चाक मिलने से शिल्पकार अब कम समय में अधिक मात्रा में मिट्टी के दीये, बर्तन और अन्य उत्पाद तैयार कर सकेंगे, जिससे दीपावली के अवसर पर उनकी आमदनी में वृद्धि की संभावना है।

100 से 150 माटी शिल्पकारों को जोड़ने का प्रयास :

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त (DC) मनीष कुमार ने शिल्पकारों को विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) प्रदान करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में 40 माटी शिल्पकारों को यह विद्युत चाक (Electric Potter’s Wheel) प्रदान किया जा रहा है। दीपावली से पूर्व इन उपकरणों के वितरण से शिल्पकारों को अपने कार्यों में नई ऊर्जा और गति मिलेगी। हमारा प्रयास है कि आगामी चरण में 100 से 150 और लाभुकों को इससे जोड़ा जाए।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिल्पकारों को बधाई दी और सरकार की इस योजना की सराहना की, जिससे पारंपरिक कला को नया जीवन और आर्थिक संबल मिलने की उम्मीद है।

रिपोर्टः संजय सिंह

Related Posts

Pakur: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 400 गांव चिन्हित, विकास कार्य...

Pakur: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत पाकुड़ जिले के 400 गांवों को चिन्हित किया गया है। इन गांवों में...

बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

Pakur: जिले की पुलिस बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर हटिया बाजार सहित कई इलाकों...

Pakur Clash : दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई...

Pakur Clash : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित देवतल्ला गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel