होली से पहले सरकारी बस का सफर होगा महँगा, परिवहन निगम ने भेजा प्रस्ताव

होली से पहले सरकारी बस का सफर होगा महँगा, परिवहन निगम ने भेजा प्रस्ताव

पटना : होली से पहले सरकारी बस की सफर करने वालों की जेब होंगी ढीली। परिवहन निगम ने भाड़ा बढ़ोत्तरी से संबंधित सुझाव विभाग को भेज दिया है। विभाग की सहमति मिलते ही अगले महीने से बढोत्तरी लागू कर दी जायेगी। गौरतलब हो कि इससे पहले बस किराये में 2021 में संशोधन किया गया था।

भाड़े में पांच से बारह रूपये तक बढ़ोत्तरी संभव

भाड़ा बढ़ोत्तरी के बाद शहर के अंदर चलने वाली सिटी बसों पर भी देखने को मिलेगा। बसों में न्यूनतम किराये में भी एक से पांच रूपये तक की वृद्धि होगी। वहीं सीएनजी और नॉन एसी बसों के न्यूनतक किराया 6 से बढ़ कर 7 रूपये होगा। जबकि शहर के बाहर चलने वाली बसों में पांच रूपये से 12 रूपये तक वृद्धि संभव है।

लंबी दूरी की बसों में का भी बढेगा किराया

भाड़ा वृद्धि का असर लंबी दूरी की बसों पर भी देखने को मिलेगा। पटना से समस्तीपुर रूट की बसों के भाड़े में 17 रूपये की वृद्धि संभावित है। राजधानी से मुजफ्फरपुर, दरभंगा,सीतामढ़ी, मधुबनी, जयनगर,बिहारशरीफ और नवादा जैसे प्रमुख रूटों पर भी 17 से 40 रुपये तक किराये में वृद्धि हो सकता है।

निगम के बेड़े में कुल 525 बस

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में कुल 525 बसें है जिसमें 125 बसें शहर के अंदर चलती है। वहीं लंबी दूरी की 400 बसें हैं जो राजधानी से विभिन्न जिलों को जाती है।

ये भी पढे़ :  CM नीतीश ने 50 योजनाओं की रखी आधारशिला, कहा- सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक

 

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img