सारण: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा आगामी 30 अगस्त को सारण पहुंचेगी। यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सर्किट हाउस में एक बैठक की। बैठक के उपरांत नेताओं ने एकमा प्रखंड के रात्रि विश्राम स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया जहां 29 अगस्त की रात यात्रा पहुंचने पर राहुल गांधी विश्राम करेंगे। बैठक का नेतृत्व मध्यप्रदेश के विधायक एवं पूर्व मंत्री सचिन यादव ने की।
यह भी पढ़ें – 2025 में तेजस्वी नेता विरोधी दल भी…, केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा ‘अपने मन मिट्ठू बनने से…’
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सबी नेताओं ने एक स्वर में लोगों से आह्वान किया कि जिस प्रकार बिहार की जनता राहुल गांधी को अपार समर्थन दे रही है यह स्पष्ट संकेत है कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के बाद बिहार की धरती से यह सबसे बड़ा जनांदोलन है।
यह भी पढ़ें- CM ने निर्माणाधीन डॉ एपी जे अब्दुल कलाम साईंस सिटी का किया निरीक्षण
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट