रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले जुलाई माह की राशि दिए जाने की तैयारी की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए कहा कि जुलाई की राशि का वितरण जल्द पूरा कर लाभुकों के बैंक खातों में पैसे भेजे जाएं।
बता दें कि इस योजना की शुरुआत पिछले वर्ष अगस्त में की गई थी और अब इस माह योजना का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। योजना के तहत राज्य की लगभग 52 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹2500 की राशि दी जा रही है। पहले यह राशि ₹1000 थी, जिसे दिसंबर 2024 से बढ़ाकर ₹2500 किया गया। योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को सालाना ₹30,000 की सहायता दी जाती है।
अब तक जून माह की राशि लाभुकों को भेजी जा चुकी है। शुक्रवार को रांची जिले के 3,85,751 लाभुकों को कुल ₹96.43 करोड़ का भुगतान किया गया। सबसे अधिक राशि मई में दूसरे चरण के तहत 74,534 महिलाओं को दी गई थी, जिनके खातों में ₹18.63 करोड़ ट्रांसफर किए गए।
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी लाभुकों से अपने खाते की आधार सीडिंग कराने की अपील की है।
इसके अलावा जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन भी चल रहा है। योग्य पाए गए लाभुकों को ही योजना का लाभ मिलेगा। जिनका सत्यापन अब तक नहीं हुआ है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य सरकार ने जिलों को इस योजना के लिए नवंबर तक की राशि पूर्व में ही आवंटित कर दी है। योजना के लिए अब तक करीब ₹9600 करोड़ का बजट आवंटित किया जा चुका है।