बीपीएससी परीक्षा से पहले बीपीएससी ने जारी की अभ्यर्थियों के लिए जरुरी गाइडलाइन

लीक हो गया BPSC TRE-3 का क्वेश्चन पेपर? बिहार पुलिस ने....

पटना: 15 मार्च को बिहार में बीपीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा TRE -3 की परीक्षा आयोजित की जानी है और परीक्षा से एन पहले बीपीएससी ने परीक्षार्थियों के लिए कई अहम् निर्देश जारी किया है। सबसे पहले बीपीएससी ने समय पर जोर दिया है और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा है। परीक्षा समय सारिणी के अनुसार 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा साढ़े नौ बजे से 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी तो दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से पांच बजे के बीच आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही दी जाएगी।

इसके साथ ही ओएमआर उत्तर पुस्तिका पर प्रश्न पुस्तिका की श्रृंखला और रोल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता की आगे की जांच होने तक परीक्षा में औपबंधिक प्रवेश दिया गया है। सत्यापन के दौरान किसी भी प्रकार की गलती पाई जाने पर पात्रता रद्द की जा सकती है। परीक्षा केंद्र के परिसर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच इत्यादि को पूर्णतः वर्जित किया गया है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फ़ैलाने सहित किसी भी कदाचार के परिणामस्वरूप गंभीर दंड दिया जायेगा।दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थी पर बीपीएससी परीक्षा में अगले पांच वर्षों तक भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।

Share with family and friends: