पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) TR 3.0 के रिजल्ट से पहले छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में कल यानी 12 अगस्त को बीपीएससी आयोग की घेराव किया जाएगा। वन कैंडिडेट और वन रिजल्ट को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में इकट्ठा हुए हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार अभ्यर्थियों से अपील कर रहे हैं कि जीतने छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं आइये। वन कैंडिडेट, वन रिजल्ट और रिजल्ट से पहले काउंसलिंग की मांग को लेकर कल आंदोलन किया जाएगा। छात्र नेता दिलीप के साथ पटना की सड़कों पर कई पुरुष और महिला अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर कल के प्रदर्शन को लेकर आह्ववान कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-1 : Patna HC ने पूरक रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट