बेगूसराय के छात्र ने ढूंढ निकाली गूगल की गलती, अब मिलेगा लाखों रुपए का इनाम

गूगल ने भी माना साइट में बड़ी चूक

बेगूसराय : बेगूसराय के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में गलती ढूंढ निकाली है. उसने इसकी जानकारी गूगल को भेजी तो गूगल ने भी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी साइट में बड़ी चूक है. इसका फायदा कोई भी ब्लैक हैट हैकर उठा सकता है. गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए उसे गूगल हाल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजा है.

यह कारनामा बेगूसराय के आइआइटी मणिपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ऋतुराज चौधरी ने किया है. ऋतुराज ने बताया कि वह बचपन से ही बड़ा हैकर बनने का सपना लेकर पढ़ाई कर रहा था. कई कंपनियों के साइट में गलतियां ढूंढ चुका हूं. लगातार गूगल में गलतियां खोजने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध कर रहे हैं.

22Scope News

ऋतुराज शहर के मुंगेरीगंज निवासी व्यवसाई राकेश कुमार चौधरी के पुत्र हैं. उसकी बग हंटिंग फिलहाल पी-2 के फेज में है. जैसे ही वह पी-0 पर पहुंचेगा तो उसे गुगल इनाम भी देगी. गूगल की साइट में गलती खोजने वाले छात्र ऋतुराज चौधरी पढ़ाई के अलावा साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से शोध भी कर रहे हैं.

ऋतुराज ने बताया कि गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, परंतु उसके साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते थे. उसे उन्होंने ढ़ूंढ कर गूगल को इसकी रिपोर्ट की थी. इसके बाद कंपनी उसमें सुधार कर रही है. ऋतुराज को बचपन से ही साइबर सिक्योरिटी में खास दिलचस्पी थी.

फिलहाल गूगल के द्वारा अपने साइट पर रिसर्चर के तौर पर नाम शामिल किया है. ऋतुराज के इस उपलब्धि पर उनके परिजन और पड़ोसी भी काफी खुश हैं. छात्र के पिता ने कहा कि हैकर दो तरह के होते हैं अच्छे और बुरे, उनका पुत्र अच्छा हैकर है जो साइट की गलतियों को ढूंढ़कर कंपनी को जानकारी देता है ताकि उनके साइट का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सके.

रिपोर्ट: सुमित

बच्चों की लड़ाई में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *