बेगूसराय : फुलवरिया थाना क्षेत्र के गंगा बाया नदी के बारो शिवाला घाट पर किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी प्रकाश साह के पुत्र महेश कुमार के रूप में की गई है. बता दें कि मृतक महेश कुमार के परिवार के सभी लोग पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए गए हुए थे.
महेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ गंगा बाया नदी में स्नान करने के लिए गया था. लेकिन स्नान के क्रम में गहरे पानी में चला गया और पानी की तेज धार में डूबने लगा. स्थानीय लोगों के प्रयास से एक युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक महेश कुमार तेज धारा में डूब चुका था और आगे जाकर झाड़ियों में उसका शव फंस चुका था. बाद में स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से महेश कुमार के शव को बरामद किया गया है. फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट : सुमित