बांका : बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिला साइबर टीम ने बेलहर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर रत्तोचक नवटोलिया गांव में शनिवार की देर रात्रि को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बेलहर थाना अंतर्गत रत्तोचक नवटोलिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिसका पुलिस टीम के द्वारा उद्भेदन किया गया।
इस दौरान पुलिस और साइबर टीम ने एक घर के अंदर चल रहे फेक्ट्री में निर्मित और अर्ध निर्मित देशी पिस्टल, कारतूस, खोखा और हथियार बनाने की सामग्री और भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान नंदन यादव एवं विभीषण यादव के रूप में किया गया है। पूछताछ के दौरान बताया कि मुंगेर से हथियार के कारीगर को बुलाकर हथियार बनाते थे एवं इलाके में बिक्री करते थे।
यह भी पढ़े : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 11 श्रद्धालु घायल, छह रेफर
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट