राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में बंगाल की टीम ने बिहार को किया पराजित

राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता में बंगाल की टीम ने बिहार को किया पराजित

मुजफ्फरपुर : बिहार में पहली बार क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन बिहार के तत्वाधान में तीन दिवसीय लुई ब्रेल इंटर स्टेट टेस्ट सीरीज सीजन-2 के राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुजफ्फरपुर जिला के कांटी प्रखंड के कपरपुरा स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन राज्यों बिहार,मणिपुर और बंगाल की क्रिकेट टीम भाग ली थी। आज का फाइनल मैच बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया।इस 20-20 क्रिकेट श्रृंखला में बिहार की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 170 रन का लक्ष्य रखा था, जिसमें बंगाल की टीम ने अंतिम ओवर के तीन गेंद पहले ही जीत दर्ज कर चार विकेट से विजेता बनी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांटी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार विभूति और अध्यक्ष डॉ. संगीता अग्रवाल ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आनंद कुमार विभूति ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन से खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास पैदा होगा। प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर सभी को आगे आकर मदद करने की आवश्यकता है।

यह भी देखें :

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन बिहार के अध्यक्ष डॉ. संगीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में ब्लाइंड लड़कों का राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता पहली बार हुआ है। जिसमें बिहार,बंगाल और मणिपुर की टीम भाग ली थी।विजेता बंगाल की टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार नगद दिया गया। वहीं उपविजेता टीम को सात हजार नगद इनाम दिया गया। अब आगे नागेश ट्रॉफी के लिए टीम प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़े : आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे पांच अपराधी हथियार, कारतूस के साथ गिरफ्तार

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: