मवेशी कारोबारी बाबू अख्तर हत्याकांड में सौरभ यादव गिरफ्तार

मवेशी कारोबारी बाबू अख्तर हत्याकांड में सौरभ यादव गिरफ्तार

अररिया : अररिया रानीगंज मार्ग में रामपुर नहर के निकट कजरा पुल के समीप सात अगस्त के सुबह को मवेशी व्यापारी मो. बाबू अख्तर को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी और उनसे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे। मवेशी व्यापारी 40 वर्षीय बाबू अख्तर पिता मो. सुलेमान पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव के रहने वाले थे और पिता और चचेरे भाईयों के साथ मवेशी की खरीददारी के लिए मैजिक गाड़ी से मधेपुरा का सिंहेश्वर जा रहा था। इसी दौरान कजरा पुल के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करते हुए उनके सर में गोली मार दिया था, इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई थी।

मामले को लेकर रानीगंज थाना में 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में एक महीना सात दिनों के बाद गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हर वार्ड संख्या 12 के रहने वाले आरोपी सौरभ यादव पिता दिनेश यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। हालांकि घटना में उपयोग में लाया गया हथियार की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है। एसपी अमित रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

यह भी देखें :

एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना के दिन ही एफएसएल और डीआईयू की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया था। मामले के जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करने की बात करते हुए एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए टीम ने सौरभ यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सौरभ यादव ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी दी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी किए जाने की बात एसपी ने कही। छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अवर निरीक्षक कनकलता, पूनम कुमारी, सुरेंद्र कुमार, एएसआई रवि प्रकाश, डीआईयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक नागेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

यह भी पढ़े : स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता, ब्रॉउन सुगर के साथ राणा गिरफ्तार

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: