बांग्ला भाषी समाज 5 सूत्री मांग को लेकर 22 सितंबर को करेंगे पैदल यात्रा

जमशेदपुरः बांग्ला भाषी समाज के लोग 22 सितंबर को 5 सूत्री मांग को लेकर पैदल यात्रा करते हुए 27 सितंबर को रांची पहुंच सभा का आयोजन करेंगे. सभा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपेंगे. उक्त जानकारी बांग्ला भाषा समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने प्रेस वार्ता में दी. बांग्ला भाषी समाज के सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर की धरती से बांग्ला भाषा को बचाने के लिए आंदोलन शुरू होगा. झारखंड में पूरे राज्य में बांग्ला वासी एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाने का काम करेंगे. उनके पांच विभिन्न मांगों को लेकर जमशेदपुर से 22 सितंबर को लाखों की संख्या में पैदल यात्रा करते हुए 27 को रांची पहुंचेगे.

24 जिले से बांग्ला भाषी के लाखों लोग रांची पहुंचेंगे

बांग्ला भाषा समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी ने बताया कि 24 जिले से बांग्ला भाषी के लाखों लोग रांची पहुंचेंगे. जिसके बाद आमसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण दिया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री को बांग्ला भाषी समाज के लोग पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा समिति की मांग पूरी नहीं होगी, तो अब पूरे राज्य में बांग्ला भाषी चुनाव का बहिष्कार कर आंदोलन बघ्य होंगे.

Share with family and friends: