Highlights
बंगाली महिलाओं ने सिंदूर की होली खेल कर दी माता को विदाई, पति की लंबी आयु का मांगा आशीष
मुंगेर : मुंगेर के जमालपुर स्थित बंगाली दुर्गा मंदिर में भी दुर्गा उत्सव पर बंगाली महिलाओं ने आज एक दूसरे को सिंदूर लगा व प्रसाद खिला कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। देश प्रदेश की सुख शांति का मां से आशीर्वाद लिया। मां को भोग लगाने के बाद विसर्जन के लिए विदा किया।
दुर्गोत्सव पर बंगाली महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद माता को विसर्जन के लिए किया विदा
आपको बता दें कि दुर्गोत्सव पर बंगाली महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद माता को विसर्जन के लिए विदा किया। इस मौके पर बंगाली मूल की महिलाओं ने माता का श्रृंगार किया व परिवार के सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। बंगाली महिलाओं का मानना है कि नवरात्र के मौके पर नौ दिन मायके में रहने के बाद आज माता को ससुराल के लिए विदाई दी जाती है। इसलिए आज के दिन नाच गा कर और सुहागिन सिंदूर की होली खेल कर माता को विदाई दी जाती है।
ये भी देखे :
सिंदूर खेला कर पति की लंबी आयु की करती हैं कामना
बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बताया कि नवरात्र के मौके बंगाली समुदाय के लोग हर वर्ष पंचमी से मां दुर्गा पूजा का उत्सव मनाते हैं। मां की प्रतिमा बनाकर महादशमी तक माता की पूजा अर्चना करते हैं। आज विजयदशमी पर मां दुर्गा की अपने मायके से ससुराल वापसी होती है। जिस अवसर पर बंगाली महिलाएं नाच गाकर खुशियां मनाती है। सिंदूर खेला (सिंदूर की होली) खेल कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। सभी सुहागन एक दूसरे के मांग में सिंदूर लगाने के साथ-साथ गालों पर सिंदूर लगा सिंदूर की होली खेलती है। उसके बाद मां को अगले वर्ष पुनः आने की कामना के साथ विसर्जन के लिये विदा करती है।
ये भी पढ़े : दुर्गाबाड़ी पूजा समिति का ‘सिंदूर खेला’, बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया उत्सव
केएम राज की रिपोर्ट