Monday, August 18, 2025

Related Posts

Bermo : नदी किनारे शव बरामद

Bermo :  चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे कल देर शाम को पुलिस द्वारा शव बरामद किया । शव दुग्दा निवासी बसंत त्रिपाठी के रूप में शिनास्त किया गया ।

ज्ञात हो कि मृतक त्रिपाठी दो दिन से घर से निकला था जिसका मिसिंग होने की सूचना दुग्दा थाना को दिया गया था । शव को शिनास्त के बाद देर शाम होने की वजह से शव को डी भी सी अस्पताल के शवगृह में रखवा दी गई थी ।

जिसे आज पुलिस आवश्यक करवाई करते हुए शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी ।

घटना के बाद शव को देखने की भीड़ काफी लग गई थी इधर परिजन में मातम की लहर के साथ साथ क्षेत्र में सनसनी थी मृतक ने दो पुत्र और पत्नी को बे सहारा कर के छोड़ दिया ।

bermo

Highlights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe