भगत सिंह के पोते आ रहे है हजारीबाग, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

हजारीबागः 7 अक्टूबर को जिले में भगत सिंह के पोते जोगिंदर सिंह संधू आ रहे हैं. जोगिंदर सिंह संधू बरही विधायक उमा शंकर अकेला के आवासीय परिसर यानी बरही चौपरान में उनके आंगन में भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. विधायक उमा शंकर अकेला ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 15 हजार लोग शामिल होंगे. साथ ही राज्य के 15 विधायक भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि वो भगत सिंह से इतने प्रभावित है कि उन्होंने अपने पोते का नाम भी भगत सिंह रखा है. विधायक ने बताया की होने वाला कार्यक्रम राजनीतिक पार्टी का प्रोग्राम नहीं है. इसमें पार्टी का कोई झंडा नहीं होगा.

 

 रिपोर्टः शशांक शेखर

 

Share with family and friends: