38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

भागवत का चार दिवसीय बिहार दौरा आज से, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज से चार दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे.

25 नवंबर को शाम में वे पटना पहुंचेंगे. इस दौरान वे पटना, दरभंगा और बक्सर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

26 नवंबर को भागवत सुबह पटना से बक्सर जाएंगे. यहां वे संत स्व. मामाजी के

पुण्य स्मरण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात को वापस पटना आकर

राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में ठहरेंगे. 27 नवंबर को वे सुबह छपरा के

मलखाचक में स्वतंत्रता सेनानियों के स्मरण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

भागवत यहां स्वतंत्रता सेनानी भगवान सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद

मलखाचक के ऐतिहासिक जासा सिंह मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

भागवत का चार दिवसीय बिहार: 6 माह में भागवत का दूसरा मिथिला दौरा

दरभंगा और मधुबनी में संघ से जुड़े कुछ खास कार्यक्रमों में भागवत हिस्सा लेंगे.

वहीं 6 महीने के अंदर मोहन भागवत का यह दूसरा मिथिला दौरा है.

इससे पहले वह जून में वो मधुबनी आये थे. 27 नवंबर को दरभंगा पहुंचने के बाद

संघ प्रमुख दरभंगा राज परिवार के अतिथि होंगे और कामेश्वर नगर स्थित रामबाग पैलेस परिसर में रहेंगे.

कामेश्वर नगर में स्वयं सेवकों को करेंगे संबोधित

मोहन भागवत 27 की शाम दरभंगा पहुंचेंगे. वो रात दरभंगा राज परिवार के

सदस्य बाबू कपिलेश्वर सिंह के घर ठहरेंगे. 28 की सुबह वो कामेश्वर नगर में स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह मधुबनी के झंझारपुर जायेंगे. बताया जा रहा है कि वहां वह एक शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास करेंगे. हालाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

भागवत का चार दिवसीय बिहार दौरा: बिहार में संघ लगातार सक्रिय

बता दें कि संघ बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय है और इनकी सक्रियता जमीन पर भी दिख रही है. एक आंकडे के मुताबिक 2021 में जहां 1033 जगहों पर 1406 संघ की शाखाएं लगती थी अब 2022 में 1075 स्थानों पर 1476 संघ की शाखाएं लग रही है. संघ की शाखाओं में बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं. इसके साथ ही संघ राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles