भारत प्लस एथनॉल प्लांट हुआ चालू, अजय सिंह का बड़ा फैसला, 50 फीसदी क्षमता पर भी नहीं जाएगा एक भी रोजगार 

बक्सर : बक्सर स्थित भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड का प्लांट पुनः चालू हो गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बक्सर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्लांट बंद होने से कितनी नौकरियाँ गईं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने नव वर्ष में यह निर्णय लिया कि एथनॉल प्लांट को बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्लांट को उसकी डिजाइन क्षमता से लगभग 50 प्रतिशत कम क्षमता पर चलाया जाएगा। पांच जनवरी से प्लांट को दोबारा चालू कर दिया गया है, ताकि किसी भी कर्मचारी का रोजगार न छीने।

अजय सिंह ने कहा- भले ही इस फैसले से प्रबंधन को तत्काल मुनाफा न हो

अजय सिंह ने कहा कि भले ही इस फैसले से प्रबंधन को तत्काल मुनाफा न हो, लेकिन बिहार के बेरोजगार युवाओं और श्रमिकों की आजीविका की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा बिहार के लोगों के रोजगार को लेकर चिंतित रहे हैं। सीएमडी के इस फैसले से प्लांट में खुशी का माहौल है। कुछ दिन पहले जिन कर्मचारियों के चेहरों पर मायूसी और चिंता दिखाई दे रही थी, आज वही चेहरे फिर से खिल उठे हैं।

Ethanol Plant 1 22Scope News

Ethanol Plant 2 22Scope News

CMD सर ने बहुत अहम और सोच-समझकर फैसला लिया – मैनेजर अजीत सही

प्लांट के जनरल मैनेजर (GM) अजीत सही ने कहा कि सीएमडी सर ने बहुत अहम और सोच-समझकर फैसला लिया। पहले पूरे खर्च, संभावित नुकसान और मुनाफे का विस्तार से आंकलन किया गया, फिर पूरी टीम से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं प्लांट के एचआर मैनेजर अंबुज कुमार ने बताया कि जब सीएमडी सर ने कहा कि प्लांट को वर्किंग मोड में चालू रखना है और पूरे साल चलाना है, यह सुनते ही सभी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। प्लांट के कैंटीन मैनेजर विकास कुमार ने भावुक होते हुए कहा कि मैं पहले सूरत की कपड़ा मिल में काम करता था और पिछले तीन वर्षों से यहां काम कर रहा हूं। जब प्लांट बंद हुआ था, तो लगा कि मुझे फिर से कपड़ा मिल की धूल-धक्कड़ भरी जिंदगी में लौटना पड़ेगा। सीएमडी सर के इस फैसले से मुझे बहुत सुकून मिला है।

Ethanol Plant 3 22Scope News

Ethanol Plant 4 22Scope News

‘मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री केंद्र स्तर पर हस्तक्षेप कर मुझे प्लांट की डिजाइन क्षमता के अनुरूप एथनॉल सप्लाई का कार्यादेश दिलाने में सहयोग करेंगे’

इस दौरान अजय सिंह ने राज्य सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल केंद्र स्तर पर हस्तक्षेप कर मुझे प्लांट की डिजाइन क्षमता के अनुरूप एथनॉल सप्लाई का कार्यादेश दिलाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने रोजगार बचाने की पहल की है, उसी तरह उन्हें पूरा भरोसा है कि राज्य सरकार भी बिहार के उद्योगों की सुरक्षा और मजबूती के लिए ठोस पहल करेगी।

Ethanol Plant 5 22Scope News

Ethanol Plant 6 22Scope News

यह भी पढ़े : रामकृपाल यादव ने कहा- 2047 तक विकसित भारत के लिए विकसित गांव बनाना मोदी सरकार का संकल्‍प…

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img