Ramgarh : जिले के डाड़ी के सिटीजन फोरम विद्यालय गिद्दी ए के प्रांगण में भारत स्काउट गाइड कैडेट्स ने बीते 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में भारतीय 40 जवानों को निशाना बनाए जाने पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया.
Highlights
Ramgarh : जवानों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना भी की
अवसर पर भारत स्काउट के कैडरों ने सलामी परेड व दिवंगत जवानों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना भी की. अवसर पर गाइड चंद्रिका कुंडू, परी सिंह, स्काउट अमित कुमार, सागर सोनी, हैप्पी कुमार, भारत स्काउट गाइड के राज्य प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला मुख्यालय के उपाध्यक्ष प्राचार्य उदय शंकर, शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र गण उपस्थित थे.
रविकांत की रिपोर्ट–