रांची : सरकार से बजट नहीं मिलने के कारण भारत स्काउट एंड गाइड कमजोर हो गया है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने राज्यपाल रमेश बैस से मिलने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड संस्था के स्टेट चीफ कमिश्नर होने के नाते राज्यपाल से मुलाकात की, और उनके संरक्षण की बात हुई, ताकि झारखंड में यह मजबूत हो सके. वहीं राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि इनकी संरक्षण किया जाएगा.
विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व जब मैं मंत्री था उस दौरान भारत स्काउट एंड गाइड को राज सरकार के द्वारा बजट में पैसा भी मुहैया कराया गया था, लेकिन विगत चार-पांच वर्षों में बजट न मिलने के कारण भारत स्काउट एंड गाइड संस्था थोड़ी कमजोर हो गई है. इसी कारण राज्यपाल को इस बात से अवगत कराया गया, ताकि वर्तमान सरकार भारत स्काउट एंड गाइड के प्रति गंभीर हो. आने वाले बजट सेशन में इनका भी बजट सेशन हो सके, जिससे भारत स्काउट एंड गाइड फिर से झारखंड राज्य में मजबूती से खड़ा हो सके.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह
Union Budget 2022 : बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स करीब 800 अंक ऊपर