रांची: गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएमपीडीआई कॉलोनी में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें भरोसे की डोर को चुराने वाली कोई और नहीं बल्कि पीड़िता की पुरानी दोस्त ही निकली। सीएमपीडीआई कॉलोनी में रहने वाली रानी कुमारी ने अपने पड़ोसी और दोस्त कविता शर्मा को अपने घर की देखभाल की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए कविता ने अपने पति के साथ मिलकर घर से करीब 26 लाख रुपए के गहनों की चोरी कर डाली।
रानी कुमारी ने निजी कार्यवश बाहर जाने से पहले घर में ताला लगाया था और चाभी कविता को सौंप दी थी। लेकिन जब मेड ने घर का ताला खुला देखा और रानी को सूचना दी, तो रानी चौंक गई। पहले तो कविता ने ताला खोलने से साफ इंकार किया, लेकिन पुलिस की जांच में सारा मामला उजागर हो गया।
पुलिस ने कविता शर्मा और उसके पति विकास बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी किए गए गहनों को हैदराबाद स्थित मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखकर 5.43 लाख रुपये का लोन लिया था। पुलिस ने कविता के पति को हैदराबाद से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने सारा सच उगल दिया। दोनों की निशानदेही पर 26 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि मामले की पूरी जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।