वीर कुंवर सिंह स्टेडियम सज-धज कर तैयार, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग कवियों से कल सजेगी महफिल
आरा : भोजपुर जिले के 51वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों के लिए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम
सज-धज कर तैयार हो गया है. आज रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समारोह का आगाज हो गया,
सुबह में स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से इसकी शुरुआत हुई,
यह प्रभात फेरी स्टेडियम से निकलकर शहर की विभिन्न सड़कों से गुजरती हुई
पुनः यहीं आकर समाप्त हुई. इसमें डीएम, एसपी समेत जिले के आलाधिकारी भाग लिए.
कुश्ती, तीरंदाजी, पेंटिंग व खो-खो प्रतियोगिता
इस दौरान संबंधित रूट पर मोटरसाइकिल से लेकर सभी तरह के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहे. डीएम राज कुमार ने मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पहले दिन कुश्ती, तीरंदाजी, पेंटिंग व खो-खो प्रतियोगिता लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की ओर से 54 स्टॉल लगाए गये हैं. इसमें पुलिस विभाग का भी एक स्टॉल है. इसमें सभी अत्याधुनिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया.
बिहिया की पुरी, उदवंतनगर का खुरमा व लिट्टी-चोखा भी लोग चख सकेंगे स्वाद
वहीं बिहिया की पुरी, उदवंतनगर का खुरमा व जिले के मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा का भी लोग स्वाद चख सकेंगे. दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के पांच ख्यातिप्राप्त हास्य व्यंग कवियों से शाम की महफिल सजेगी. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पिछले तीन वर्षों से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से नहीं किया जा रहा था. इस साल इसे भव्य एवं व्यापक तरीके से मनाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह सहित ये रहे मौजूद
कार्यक्रमों की सफलता के लिए अलग-अलग कमेटी गठित की गई है. इस अवसर पर जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सुदामा प्रसाद, रामविशुन सिंह, राहुल तिवारी, मनोज मंजिल, किरण देवी, विधान पार्षद राधाचरण साह, संजीव कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी की उपस्थिति रही.
रिपोर्ट: नेहा गुप्ता