भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को इस मामले में मिली जमानत

हाजीपुर : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

कभी लाइव कॉन्सर्ट शो को बीच से छोड़ कर निकल जाना तो कभी चलती शो के दौरान

उनपर हमला होना. हाल ही में अक्षरा एक बात को लेकर काफी चर्चा में थी.

बीते 10 नवंबर को वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज थाना पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना स्थित

आवास पर एक्ट्रेस को फरार घोषित करते हुए नोटिस चिपकाया था.

जिसके बाद अक्षरा सिंह की गिऱफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी.

वही कई लोग एक्ट्रेस को भगोड़ा, धोकेबाज कहकर ट्रोल कर रहे थे.

अब उस मामले से जुडी एक बड़ी बात सामने आ रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह: चुपचाप हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची

एक्ट्रेस सोमवार को चुपचाप हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची. जहां जज तीन सह एसीजेएम द्वितीय सुनील कुमार त्रिपाटी के न्यायालय में सरेंडर किया. कोर्ट ने सुनवाई के उपरांत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अग्रिम जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद अभिनेत्री ने कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा से कानून का पालन किया है. मैं अपराधी नहीं हूं. वे कहीं भागी नहीं है. उन्होंने मामले को लेकर जानकारी नहीं होने की भी बात कही थी.

जानिए क्या है पूरा मामला

वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर पर एक कार्यक्रम रखा गया था. जिस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह शो करने के लिए पहुंची हुई थी. उसी में फायरिंग की गई थी. बताया जाता है कि पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने इस पार्टी में हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद उस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विडियो में अक्षरा सिंह भी नजर आ रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अनु शुक्ला और अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. वैसे तो इस मामले में सभी आरोपी को जमानत मिल गई थी लेकिन अक्षरा सिंह को जमानत नहीं मिली थी.

Share with family and friends: