आरा : भोजपुर के नए डीएम तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को जिला समाहरणालय आने के साथ ही सामान्य प्रशाखा सहित कई कमरे में जाकर हाजिरी बही देखी। डीएमके पहुंचते ही जो कर्मचारी लेट थे वह दौड़ के कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया समाहरणालय स्थित विभिन्न शाखाओं यथा विधि प्रशाखा, राजस्व प्रशाखा, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम कोषांग, सामान्य प्रशाखा, निर्वाचन कार्यालय, आपदा प्रशाखा का सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नौ कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कड़ी चेतावनी के साथ भविष्य में सजग रहने एवं ससमय कार्यालय आने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही सभी कर्मियों को अपना-अपना नामपट्ट एवं कार्यतालिका अपने टेबल पर लगाने हेतु निदेशित किया गया।
यह भी पढ़े : संपत्ति विवाद को लेकर चचेरे भतीजे ने चाचा समेत दो को गोली मारी, एक की मौत, एक जख्मी
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट