मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अजब-गजब के तरीका इस्तेमाल कर मादक पदार्थ की तस्करी करने में जुटे हैं। ऐसा ही एक मामला जितना थाना के इलाके की है। गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक निरंजन यादव अपने शरीर में 1.02 किलो गांजा के पैकेट को रस्सी से बांधकर ऊपर से कपड़ा पहनकर साइकिल चलाकर आ रहा था। सबको उस युवक पर मोटे होने का शक हुआ। जब लोग उस साइकिल सवार को रोका तो निरंजन यादव भागने लगा। टीम ने निरंजन यादव को धर दबोचा और उसके कपड़े उतरवाए। इस घटना को देखर एसपी भी दंग रह गए। तस्कर निरंजन यादव अपने शरीर को रस्सी और प्लास्टिक से गांजा की पतले-पतले पैकेट बनाकर उसको बांधकर नेपाल से ला रहा था। तबतक पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया।
यह भी पढ़े : मधेपुरा और नौबतपुर से गांजा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार, तस्कर फरार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट