Big Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 38 की मौत

Big Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 38 की मौत

डिजीटल डेस्क : Big Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 38 की मौत। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई और हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है।

बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम  भी पहुंची हैं।

Big Accident : घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में कराया भर्ती

इस हादसे कई लोग घायल भी हुए हैं। चार घायलों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए।

घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया।

अल्मोड़ा बस हादसे की फोटो
Big Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे की फोटो

Big Accident : 40 सीटर बस में सवार थे 55 से ज्यादा यात्री, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका…

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई यह बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने अंदेशा जताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।

डीएम देहरादून को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं।रेस्क्यू और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Share with family and friends: