Bokaro : बोकारो पुलिस को ताबड़तोड़ सफलता मिल रही है, एक बार फिर बोकारो पुलिस ने चोरी के आठ घटनाओ का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना बादशाह खान समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से पुलिस ने कई घरों से चोरी की गई चांदी के गहने, तीन मोबाइल फोन, दो साईकिल बरामद की गई है।
Highlights

Bokaro : एसआईटी टीम के द्वारा की गई छापेमारी
मामले की जानकारी देते हुए बोकारो के पुलिस कप्तान पूज्य प्रकाश ने बताया कि शहर में लगातार चोरी की घटनाये घट रही थी। जिसके बाद सिटी डीएसपी, एसडीपीओ चास के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी। जिसके गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Giridih : रंगदारी नहीं देने पर दूध कारोबारी पर रॉड से हमला कर फोड़ा सर और…
गिरफ्तारी के बाद अपराधियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने सात-आठ चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने दो दिन पूर्व ही सेक्टर 12 मंदिर में हुई चोरी मामले में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—-