Dhanbad : धनबाद पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए सात किलो गांजा के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सीजन चंद्र मंडल एवं राजकिशोर मंडल उर्फ राजू शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल एवं दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
Highlights
Dhanbad : वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ में आए तस्कर
डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता ने पूर्वी टुंडी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान बड़बाद जंगल के पास सुबह 11 बजे के समय सात किलो गांजा के साथ दो युवको को पकड़ा गया।
धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट—