बांका : बांका में बालू के खनन को लेकर बांका के बिरमा घाट पर भागलपुर और बांका जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन कर छापेमारी की गई। जिसमें चार ट्रैक्टर और एक बालू कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जिससे बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। बता दे कि बांका में प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद बालू तस्कर अवैध खनन करने को लेकर बाज नहीं आ रहे हैं। बांका जिला के चांदन नदी के अवैध घाटों से धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन और परिवहन जारी है। जिससे रोजाना बिहार सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
इसी को लेकर बांका और भागलपुर जिला प्रशासन एक्टिव मूड में दिखी बांका और भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बिरमा घाट पर भारी संख्या में पुलिस बलों के बीच संयुक्त आपरेशन चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में बांका के एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ बिपिन बिहारी, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा और भागलपुर के एसडीएम और एसडीपीओ सहित भरी संख्या में पुलिस बल तथा संबंधित पदाधिकारी शामिल थे। कार्रवाई की आहट मिलते ही बालू माफिया घाट से अपनी वाहन लेकर फरार हो गए। इसके बावजूद भी वहां से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर और पांच जुगाड़ गाड़ी जब्त किया गया है। यही नहीं घटनास्थल पर काफी मात्रा में बालू डंप भी किया गया था और डंपिंग प्वाइंट के पास से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी देखें :
इस बाबत बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी और एसडीएम अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर कहा कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसमें शामिल लोगों की शिनाख्त करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली है इन दिनों बांका जिला के कई प्रखंड के अवैध घाटों पर फुल्लीडुमर के बाबा एंड कंपनी का काफी वर्चस्व है। फुल्लीडुमर के इस बाबा का इतना ज्यादा वर्चस्व है। पुलिस भी इन पर कार्रवाई करने से कतराती है। काफी रसूख वाले बताए जाते हैं।
यह भी पढ़े : गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहला बांका, व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
दीपक कुमार की रिपोर्ट