पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 60 मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र में कुछ आपराधिक गतिविधि हो रही है। इसी आलोक में पटना पुलिस ने दियारा इलाके में शाहपुर थाना के दौरा छापेमारी की है। जिसमें पुलिस ने कुछ 60 बाइक को बरामद किया।
बताया जाता है कि कई बाइक चोरी की है। कई मोटरसाइकिल में से अधिकतर मोटरसाइकिल का इंजन एवं चेचिस घीसा हुआ पाया गया। अधिकतर गाड़ी का नंबर प्लेट टूटा हुआ एवं नंबर अंकित नहीं है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दानापुर के डीएसपी भानू प्रताप सिंह ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े : पुलिस और सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, प्रेशर कुकर व केन बम बरामद
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट