पशुपति पारस को बड़ा झटका, खगड़िया के सांसद ने छोड़ी पार्टी जाएंगे चिराग के साथ

mahboob ali kaisar, chirag, paras

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को एक बड़ा झटका लगा है। आरएलजेपी के वरिष्ठ नेता और खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर ने पार्टी को बड़ा को झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। महबूब अली कैसर ने मीडिया से बात करते हुए लोजपा (रा) के साथ जाने का इशारा किया है।

उन्होंने मीडिया से बताया कि हमने चिराग पासवान को मनचाही सीट मिलने की मुबारकबाद दी और उसके बाद फिर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मैंने चिराग के समक्ष खगड़िया से चुनाव लड़ने की इक्षा जताई थी। हालांकि उनकी तरफ से कोई आश्वासन तो नहीं मिला है लेकिन फिर भी वह चाहते हैं कि मैं खगड़िया से चुनाव लड़ूं।

उन्होंने आगे कहा कि खगड़िया की जनता का हमें बहुत प्यार मिला है और हमने भी बहुत प्यार किया है जनता से। उनसे जब पत्रकारों ने पूछा कि आप पशुपति पारस के साथ थे लेकिन अब चिराग पासवान के साथ आ गये हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि राजनीति में यह सब चलते रहता है। पहले नीतीश जी भी किसी और के साथ थे और अब किसी और के साथ हैं।

Share with family and friends: