Big Breaking : असामाजिक तत्वों ने प्रत्याशी रामकृपाल पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

Big Breaking : असामाजिक तत्वों ने प्रत्याशी रामकृपाल पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे

पटना : राजधानी पटना के मसौढ़ी से एक बड़ी खबर आ रही है। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग हुई है। असामाजिक तत्वों ने एक समर्थक का सर भी फोड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मौजूदा सांसद रामकृपाल ने कहा आज दो-तीन घटनाएं उनके साथ हुई है। पटना एसएसपी सह डीआईजी राजीव कुमार मिश्रा ने फायरिंग की घटना की सूचना दी है। मसौढ़ी में फायरिंग की घटना हुई है।

आवेदन में उल्लेख है कि उनके काफिले पर हमला किया गया और गोली चलाई गई है। दिए गए आवेदन पर एफआईआर किया गया गया है। बाकी सारे बिंदु अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट किए जाएंगे। एसएसपी ने कहा कि एफआईआर में नौ प्राथमिकी अभियुक्तों का उल्लेख है। एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक, घटना शाम 7:30 की बाद की है। उसके पूर्व छह बजे ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका था और ईवीएम भी सुरक्षित रूप से वहां से जा चुका था।

यह भी पढ़े : 7th Phase Lok Sabha Election : आखिरी चरण में 50.56 फीसदी वोटिंग

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: