पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया। उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। बताया जा रहा है कि महेश्वर हजारी मंत्री बनाए जा सकते हैं। हजारी ने कहा कि मेरा इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोई मैंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे मान लिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगी मैं उसका पालन करूंगा।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट