Big Breaking: विनेश फोगाट को बड़ा झटका, सिल्वर मेडल की अपील हुई खारिज

विनेश फोगाट

Desk. बड़ी खबर स्पोर्ट्स जगत से है। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। उनके सिल्वर मेडल की अपील को सीएएस ने खारिज कर दिया है। उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक में 50 केजी कुश्ती प्रतिस्पर्धा में डिसक्वालीफाइड कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सीएएस में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें यहां भी निराशा हाथ लगी है।

विनेश फोगाट को बड़ा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ ने पुष्टि की कि खेल पंचाट की तदर्थ खंडपीठ ने ओलंपिक खेलों से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश फोगट की अपील को खारिज कर दिया है। इससे महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में संयुक्त रजत पदक प्राप्त करने की उनकी संभावना समाप्त हो गई।

महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती में संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ अपने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक मुकाबले की सुबह (7 अगस्त) वजन प्रक्रिया के दौरान विनेश फोगाट का वजन स्वीकार्य सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Share with family and friends: