Paris Olympics : महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान को 5-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं सिल्वर मेडल पर भी अब उनका कब्जा हो गया है। इसके साथ ही इस ओलंपिक में भारत को पहला सिल्वर मेडल मिल गया है।
इससे पहले आज ही उन्होंने अंतिम आठ राउंड में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने पूरी स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा। इससे पहले विनेश ने जापान की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था।
Paris Olympics में विनेश फोगाट मेडल से एक जीत दूर
विनेश की जीत पर पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शासन व्यवस्था को आइना दिखाया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।’
Paris Olympics में भारत को अब तक तीन मेडल
बता दें कि, Paris Olympics में भारत अभी तक तीन मेडल जीता है, ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं और तीनों ही मेडल भारतीय निशानेबाजी दल ने भारत को दिलाया है। मनु भाकर ने ही पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर यह मेडल दिलाया था। मनु भाकर ओलंपिक में शूटिंग पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।
इसके दो दिन भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने सहयोगी सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत को एक और ओलंपिक मेडल दिलवाया था। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
इसके बाद निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने आज चेटेउरौक्स में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में तीसरे स्थान हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा पदक हासिल किया। उन्होंने इस स्पर्था में कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीता। स्वप्निल अब पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं।