Big Breaking : लातेहार में बड़ा ट्रेन हादसा, चार की मौत, कई लापता…

Big Breaking

Latehar- लातेहार से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। घटना की सूचना पर लातेहार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग की अफवाह

जानकारी के अनुसार सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जब लातेहार के कमंडीह स्टेशन पर पहुंची उसी वक्त अचानक अफवाह फैला दी कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई जिसके बाद यह खबर फैलते ही आनन-फानन में लोग ट्रेन से बाहर कूद गए।

ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत

उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में लोग आ गए। जिस कारण ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस फिलहाल घायल और मृत लोगों की तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने 4 शव को बरामद किया है। जबकि रात होने के कारण अभी भी कई लोग लापता है। पुलिस उनकी तलाश और राहत कार्य में लग गई है।

Share with family and friends: