दिल्ली : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए का सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला फाइनल हो गया है। अभी-अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली में एनडीए की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें तय हुआ कि बिहार में बीजेपी (17), जदयू (16), लोजपा (रामविलास) 5, उपेंद्र कुशवाहा (1) और जीतनराम मांझी एक सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
Highlights
बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करके एनडीए गठबंधन की सभी सीटों का ऐलान कर दिया। वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को एक भी सीट नहीं मिला है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से बाचतीत के बाद हमें पांच सीटें मिली हैं। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम न केवल सभी पांच सीटें जीतेंगे बल्कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
BJP इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम।
JDU इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
वाल्मिकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर।
चिराग पासवान की पार्टी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीट दी गई है जबकि जीतनराम मांझी की पार्टी हम गया सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं काराकाट सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी गई है।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope