Big Breaking : इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी ने कराया केस दर्ज, यह था मामला…

Big Breaking

रांचीः भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पहुँच कर इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले पर सुधीर श्रीवास्तव ने बताया इरफान अंसारी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया था कि “नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया है।

Big Breaking : इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी ने कराया केस दर्ज, यह था मामला...

सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लेगें

मेरी भाभी सीता माँ दुर्गा की अवतार है जो सबको जला कर भस्म कर देगी। साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जला कर राख कर दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील किया है कि सीता मां के एक-एक आंसू का बदला लेगें और राम जी को सही सलामत वापस लेकर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Mithilesh Thakur : फूट डालो राज करो कि नीति से काम करती है भाजपा 

इस प्रकार के बयान से आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता महावीर सिंह ने इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महावीर सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि इस बयान से वे आहत हैं और भारत देश के सनातन धर्म को मानने वालों को घोर आघात पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, अधिवक्ता रविंद्र साहू, सुबोधकांत, शामिल थे।

Also Read

Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
515,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -