पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी की विदाई हो गई है। सीआईएसएफ के डीजी बनाए गए हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे। दलजीत सिंह चौधरी जो वर्तमान में एसएसबी के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पद पर तैनात किए गए। 30 नवंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे।
भट्टी ने बिहार में बेहतर पुलिसिंग के लिए बहुत किया है काम
सीआईएसएफ के डीजी बने आरएस भट्टी ने बिहार में बेहतर पुलिसिंग के लिए बहुत काम किया है। Dial 112 गांव-गांव तक पहुंचा। बिहार पुलिस में प्रशिक्षण को बढ़ावा: दिया गया। कुशल और तकनीकी रूप से पुलिसकर्मी दक्ष बने। प्रमोशन के अंतर्गत 10 हजार से अधिक कर्मियों को पीटीसी ट्रेनिंग कराया गया और प्रमोट किया गया। सोशल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। जिससे डिजिटल रूप में शिकायतों को सुना गया और सोशल मीडिया पर बिहार भर में बिहार पुलिस अव्वल बना। बिहार पुलिस में कांस्टेबल और बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की बंपर बहाली हुई। कई नक्सली गिरफ्तार हुए। उतर बिहार नक्सल मुक्त हुआ तो दक्षिण में उसकी जड़ें कमजोर हुई।
यह भी पढ़े : Breaking : बिहार में 25 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट